डेली संवाद जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती बड़े गर्व से मनाई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दिन की शुरुआत इस महान नेता, समाज सुधारक और दूरदर्शी के जीवन और विरासत को सम्मानित करने के लिए समर्पित एक विशेष सभा के साथ हुई। विभिन्न शाखाओं के छात्रों ने रचनात्मक और सार्थक पोस्टर बनाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें न्याय, समानता और शिक्षा के लिए डॉ. अंबेडकर के योगदान को दर्शाया गया।
स्कूल के गलियारे जीवंत रंगों और शक्तिशाली संदेशों से जीवंत हो उठे, जो डॉ. अंबेडकर के समावेशी और न्यायपूर्ण समाज के दृष्टिकोण को दर्शाते थे। समारोह के हिस्से के रूप में छात्रों ने सामाजिक भेदभाव से लड़ने और वंचितों को सशक्त बनाने में डॉ. अंबेडकर के अथक प्रयासों को श्रद्धांजलि देते हुए व्यावहारिक भाषण भी दिए।
इस दिवस पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी शाखाओं की सराहना की और छात्रों को इस महान व्यक्ति से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया।