डेली संवाद, उत्तर प्रदेश Accident News: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। यहां शादी की खुशियां मातम में तब बदल गई जब एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गोंडा-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार बस ने एक टेंपो को ज़बरदस्त टक्कर मार दी।
पांच लोगों की मौके पर मौत
इस टक्कर में टेंपो में सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे, जबकि कुछ लोग टेंपो में ही फंसे रह गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, दो मासूम बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
11 लोग गंभीर रूप से घायल
मरने वालों की पहचान मरियम (65), मुन्नी (45), अमजद (45), अजीम (12) और फहद (5) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी मुताबिक हादसे की वजह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश बनी। ओवरटेक के दौरान बस सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गई। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की