डेली संवाद, कर्नाटक। Congress Leader Arrested: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक (Karnataka) में वक्फ बिल (Waqf Bill) को लेकर वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने वाला कांग्रेस नेता अजमेर से गिरफ्तार किया है। अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया-कर्नाटक पुलिस को आरोपी कबीर खान के अजमेर में होने का इनपुट मिला था।
हिंसा भड़काने का आरोप
अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपी को आदर्श नगर क्षेत्र से पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। बता दे कि कर्नाटक के दावणगेरे से कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद कबीर खान का हाल ही में पारित वक्फ विधेयक 2025 के विरोध में हिंसा भड़काने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था।
वीडियो में खान युवाओं से सड़कों पर उतरने, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और यहां तक कि कानून का विरोध करने के लिए “जान की कुर्बानी” देने जैसे भड़काऊ मैसेज दिया था।