डेली संवाद, बनूड़। ED Raid In Hospital: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है पंजाब (Punjab) के एक बड़े अस्पताल में ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा छापेमारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बनूड़ से राजपुरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ई.डी. की टीम द्वारा छापेमारी की गई। ईडी (ED) के अधिकारी सुबह करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल में दबिश की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान ज्ञान सागर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित एचआर विभाग का पूरा रिकॉर्ड अधिकारियों ने जब्त कर लिया है और जांच की जा रही है। बता दें कि ज्ञान सागर अस्पताल पर्ल ग्रुप से जुड़ा हुआ है और पहले भी विवादों में घिरा रहा है।