डेली संवाद, जालंधर। GST Raid in Jalandhar: जालंधर (Jalandhar) में आज कई जगहों पर जीएसटी (GST) की टीमों ने छापेमारी की। हालांकि अफसरों का कहना है कि ये रूटीन सर्वे है। लेकिन इस दौरान जीएसटी (GST) की टीमों ने माईहीरा गेट (Mai Heera Gate) में बुक डिपो समेत कई दुकानों में छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी की टीम ने आज जालंधर (Jalandhar) माईहीरा गेट मार्केट में कई दुकानों पर छापेमारी की। जीएसटी अफसरों को सूचना मिली थी कि माईहीरा गेट में जीएसटी की चोरी हो रही है। दुकानदार कच्चे बिल पर किताब और कापियां समेत स्टेशनरी के सामान बेच रहे थे।
जीएसटी विभाग के अफसरों ने बताया कि माईहीरा गेट में बुक डिपो समेत कुछ दुकानों पर सर्वे किया गया है। इन दुकानदारों से बही खाता दिखाने को कहा गया है। साथ ही कंंप्यूटर डाटा हासिल किया गया है। जिससे पता लगाया जा सके कि दुकानदार किस तरह का बिल काटता है।
सिटी रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की GST चोरी
राज्य की भगवंत मान सरकार की सख्ती के बाद भी जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का खेल चल रहा है। सिटी रेलवे स्टेशन पर पार्सल की आड़ में जीएसटी चोरी की जा रही है। इसमें दो पार्सल माफिया की सांठगांठ है। सूत्र बताते हैं कि इसमें आरपीएफ, रेलवे पुलिस और अफसर मिले हुए हैं।
सूत्र बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर रोज करोड़ों रुपए का सामान आता है। जिस पर जीएसटी चोरी होती है। इसके बदले कुछ करप्ट अफसर पार्सल माफिया से हफ्ता वसूली करते हैं। सूत्र के मुताबिक पार्सल बिना बिल के आते हैं, जिस पर राज्य और केंद्र दोनों की जीएसटी चोरी होती है।
इंडस्ट्री एरिया का ट्रांसपोर्टर का नाम
सूत्रों के मुताबिक जालंधर समेत पूरे पंजाब में व्यापक स्तर पर जीएसटी की चोरी होती है। इसमें इंडस्ट्रियल इलाके के एक बड़े ट्रांसपोर्टर का नाम भी सामने आया है। इस ट्रांसपोर्टर पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने कुछ साल पहले छापा मारा था, तब फर्जी कंपनियों के कई फर्जी बिल पकड़े गए थे।
उक्त ट्रांसपोर्टर सीधे ठेका लेता है और बिना बिल के ही एक स्टेट से दूसरे स्टेट में माल डिलीवर करता है। इस ट्रांसपोर्टर का जाल पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, नेपाल तक फैला है। इसका हर महीने करोड़ों रुपए का कारोबार है, जिसमें आधे से ज्यादा बिना बिल के ही चल रहा है।
दुबई से सोने की तस्करी
जालंधर में एक और बड़ा हैरानीजनक काम शुरू हो गया है। यहां विदेश से स्क्रैप वाले कंटेनर की आड़ में सोने की तस्करी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि मिडिल इस्ट खासकर दुबई से स्क्रैप व कबाड़ के कंटेनर शिप के जरिए भारत लाए जा रहे हैं। जालंधर में स्क्रैप का बड़े कारोबारी स्क्रैप व कबाड़ के कंटेनर में सोने की तस्करी कर रहे हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि दुबई में कंटेनर में स्क्रैप लोड करने से पहले कबाड़ के कुछ पार्ट में सोना पिघला कर डाला जाता है। उसके बाद उसे कंटेनर में लोड कर शिप के जरिए भारत लाया जाता है। चूंकि टनों कबाड़ के किसी एक पार्ट के अंदर सोना होता है, वह चेकिंग के दौरान पकड़ में नहीं आता है। जिससे करोड़ों रुपए का सोना तस्करी कर सीधे जालंधर लाया जाता है।