डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती राज लाली गिल 16 अप्रैल, 2025 को रूपनगर का दौरा करेंगे, जहाँ वे सरकारी कॉलेज, रूपनगर में करवाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में भाग लेकर इक्ट्ठ को संबोधित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दौरे के दौरान वे सखी वन स्टॉप सेंटर और महिला सेल, रूपनगर (Rupnagar) का भी दौरा करेंगे ताकि संकट में फंसी महिलाओं की सहायता के लिए दी जाने वाली सेवाओं के कार्यों की समीक्षा की जा सके।
महिलाओं की भलाई और सशक्तिकरण के लिए…
गौरतलब है कि चेयरपर्सन श्रीमती गिल (Smt. Raj Lali Gill) महिलाओं की भलाई और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायज़ा लेंगे और इन प्रयासों को और मजबूत करने के लिए ज़रूरी सुझाव भी देंगे।