डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में फिर से गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। कल पश्चिमी चक्रवात के कारण बारिश का मौसम बना था, जिससे तापमान में भी गिरावट आई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं अब 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक राज्य में फिर से गर्मी पड़ेगी, गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, फिलहाल पिछले कुछ दिनों से 40 डिग्री तक पहुंच रहे तापमान से कुछ राहत मिली है।
तापमान दो से तीन डिग्री कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है। फिर, 19-20 तारीख को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है या बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।