डेली संवाद, नई दिल्ली। Robert Vadra: सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) आज, मंगलवार को पैदल ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे। जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले में पूछताछ होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ED ने जमीन सौदे से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए उन्हें दूसरा समन भेजा था। वाड्रा इससे पहले 8 अप्रैल को भेजे गए पहले समन पर पेश नहीं हुए थे। ED ऑफिस जाते हुए वाड्रा ने कहा- “जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।”
2018 का है मामला
वहीं वाड्रा के ED दफ्तर जाते हुए उनके साथ मौजूद समर्थकों ने ”जब जब मोदी डरता है, ईडी को आगे करता है” के नारे लगाए। वाड्रा के ED दफ्तर पहुंचने तक कांग्रेसी नारेबाजी करते रहे। यह मामला 2018 का है।यह गुरुग्राम में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच 3.5 एकड़ जमीन के ट्रांसफर से जुड़ा केस है। इसमें धोखाधड़ी और नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं।
अक्टूबर 2011 में, अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर डीएलएफ लिमिटेड से 65 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज और जमीन पर मोटी रकम राजनीतिक फेवर के बदले लेने का आरोप लगाया था। रॉबर्ट वाड्रा ने आगे ये भी कहा-भाजपा ऐसा कर रही है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है। लोग मुझे प्यार करते हैं और चाहते हैं कि मैं राजनीति में शामिल हो जाऊं… जब मैं राजनीति में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करता हूं, तो वे मुझे नीचे गिराने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पुराने मुद्दे उठाते हैं।