डेली संवाद, चंडीगढ़। SBI loan: एसबीआई (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा कदम उठाया है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक ऑफ इंडिया ने अपने लोन ब्याज दर घटाई है।यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने लोन ब्याज दर घटाई है। जिससे अब लोग कम ब्याज दर लोन ले पाएंगे। वहीं ब्याज दर घटने से ईएमआई भी कम हो जाएगी।
रेपो रेट में कटौती के बाद लिया फैसला
बता दे कि बैंक ने ये फैसला रेपो रेट में कटौती के बाद लिया है। हाल ही में हुई एमपीसी मीटिंग के दौरान आरबीआई ने ये फैसला लिया कि वे रेपो रेट में कटौती करेंगे। 2025 में अब तक रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती हो चुकी है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन ब्याज दर को 0.25 फीसदी घटाने का फैसला किया है। बैंक द्वारा रिवाइज किया ब्याज दर 15 अप्रैल यानी आज से ही लागू हो जाएगा। ये गिरावट हर तरह के लोन में देखने को मिल सकती है।