डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा (Haryana) सरकार अवैध खनन के विरूद्ध कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी कड़ी में खनन विभाग के अधिकारियों की माइनिंग टीम द्वारा करनाल में वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो ट्रकों को क्षमता से अधिक लोडिंग पाए जाने पर जीपीएस फोटो लेकर खनन विभाग द्वारा सीज किया गया।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














