डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ ईडी द्वारा दायर फर्जी चार्जशीट की निंदा करते हुए कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, ऐसी कार्रवाइयां भाजपा के तानाशाही रवैये को साफ तौर पर दर्शा रही हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इन गंदी चालों से डरने वाली नहीं है।’
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
केंद्र सरकार के “तानाशाही रवैये” पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी से डरती है, इसलिए वह कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। हालांकि, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि भाजपा सरकार उन पर चाहे जितना भी दबाव डाल ले, वह कांग्रेस पार्टी को कभी नहीं गिरा पाएगी।”

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम उनकी इस चाल को सफल नहीं होने देंगे और इसका डटकर मुकाबला करेंगे।’’
भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार और कांग्रेस के खिलाफ भाजपा सरकार के तानाशाही रवैये पर जोर देते हुए सिद्धू ने कहा, “इससे पहले आप सरकार द्वारा विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एक फर्जी एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें वह सफल नहीं हो सकी और अब भाजपा द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एक फर्जी ईडी चार्जशीट दायर की गई है। भाजपा और आप सरकार चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, वे कभी भी कांग्रेस पार्टी को झुका नहीं पाए हैं और न ही कभी झुका पाएंगे। कांग्रेस पार्टी देश की सेवा करती रही है और करती रहेगी।”






