Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Daily Samvad
4 Min Read
Goyal dedicated development works worth Rs 1.41 crore to the public in govt school
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/लहरागागा। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत बदलकर उन्हें आधुनिक समय की ज़रूरतों के मुताबिक बनाया जा रहा है। यह बात कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कही।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत सरकारी शिक्षा को सर्वोत्तम बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा है और अभिभावकों को भी संतोष है कि उन्होंने अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकारी स्कूलों पर भरोसा किया है।

Goyal dedicated development works worth Rs 1.41 crore to the public in govt school
Goyal dedicated development works worth Rs 1.41 crore to the public in govt school

पंजाब सरकार अध्यापकों को देश-विदेश में शैक्षणिक दौरों पर भेज रही

श्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) ने कहा कि पंजाब सरकार के सार्थक प्रयासों के चलते विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को प्राथमिकता देने लगे हैं, जिससे यह सिद्ध होता है कि पंजाब सरकार का शिक्षा मॉडल काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अध्यापकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से देश-विदेश में शैक्षणिक दौरों पर भेज रही है।

अपने संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने पंजाब सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि मान सरकार ने कैबिनेट में छह अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित मंत्रियों को स्थान दिया है और पहली बार ए.जी. कार्यालय में आरक्षण लागू कर और अनुसूचित जाति छात्रवृत्तियों का निर्बाध वितरण सुनिश्चित कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार किया है।

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस महान नेता के सपनों को साकार करने के लिए पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले आम लोगों के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना मजबूरी होती थी, लेकिन अब शिक्षा प्रणाली को नया स्वरूप दिया जा रहा है, जिसके चलते अब लोग अपनी इच्छा से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए राज्य भर में स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं और इसी प्रकार सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को भी अपग्रेड किया जा रहा है।

समारोह के दौरान ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राइमरी) बलजिंदर कौर के अलावा पी.ए. राकेश कुमार गुप्ता, ब्लॉक प्रधान सतीश कुमार मूनक, मिठू सैनी, अरुण जिंदल, तरसेम राव, जगसीर मलाना (एम.सी.), बब्बू सिंह (एम.सी.), भोला सिंह, मुख्तियार सिंह (एम.सी.), बलवीर सैनी, मुकुंद सैनी, सतगुर सिंह मण्याना (सरपंच), मिठू राम, गुरजंत सिंह, जोगी राम भूलण, गुरमुख सिंह, हरमेल सिंह, तरसेम सिंह, भीम गिर, प्रेम सिंह कोहली सहित कई गाँवों के पंच-सरपंच, अन्य गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *