डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) को लेकर सामने आ रही है। खबर है कि बाजवा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिल गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक प्रताप सिंह बाजवा की गिरफ्तारी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है। बता दे कि बाजवा ने कोर्ट में मोहाली के साइबर थाने में दर्ज हुए मामले को रद्द करने की मांग की थी।
बाजवा ने आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने कहा था कि 50 बम पंजाब पहुंच चुके हैं, जिसके गलत मायने निकाले जा रहे हैं। प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके हैं, जबकि 32 बाकी हैं।”