डेली संवाद, बिहार। Slum House Fire: बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुजफ्फरपुर में एक दलित बस्ती के 50 से अधिक घरों में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बताया जा रहा है कि हादसे में 4 बच्चे समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है और कई बच्चे अभी लापता है। लापता बच्चों की तलाश की जा रही है। ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर मनी गांव की है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई है। अग्निशमन की टीम मौके पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी है।