डेली संवाद, नई दिल्ली। CBI Raid: आम आदमी पार्टी (AAP) से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आप नेता के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर की गई है।
कल दर्ज किया था केस
सीबीआई ने कल इस मामले में एक केस दर्ज किया था। वहीं सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हुए हमला बोला है।
आप ने कहा कि पिछले गुजरात चुनाव की वजह से भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया था और अब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी मिली है तो आज सीबीआई ने उनके घर छापा मार दिया है।