डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर-9 डॉ. भीमराव अंबेडकर जी (Ambedkar Jayanti) की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है। वह भारत के सामाजिक और कानूनी बदलावों में केंद्रीय भूमिका निभाने वाले महान विचारक थे। उन्होंने समानता, सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया।
सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई
सुशील रिंकू ने कहा कि बाबा साहिब ने हमेशा जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उनका मानना था कि शिक्षा ही समाज को बदलने की सबसे बड़ी ताकत है। इसी सोच के तहत उन्होंने 1923 में “बहिष्कृत हितकारिणी सभा” की स्थापना की, जो शिक्षा और सामाजिक सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम था।
इस मौके पर भाजपा नेता और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन तरसेम थापा, प्रधान तरसेम मीनिया, उपाध्यक्ष अनिल सांरगल, कैशियर सतपाल बंगोत्रा, ज्वाइंट कैशियर अनिल अंगुराल, जनरल सैक्रेटरी विजय बस्सन, बलविंदर बिट्टू, विपन, यशपाल, सुनील, बिक्रमजीत, मास्टर रतन लाल, हरप्रीत हैप्पी आदि मौजूद थे।