डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के एक बड़े अस्पताल में आग लगने से दो मरीजों की मौत हो गई है जिससे हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) के गुरु नानक देव अस्पताल (GNDH) के आई.सी.यू. में आग लगने से दो 2 मरीजों की मौत हो गई है जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
वहीं आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन दो मरीजों की जान को नहीं बचाया जा सका और उनकी आग में जलने से मौत हो गई।
काफी मशक्कत के बाद पाया काबू
दूसरी तरफ अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. कर्मजीत सिंह ने इस मामले से बचते हुए कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनकी हालत पहले से ही गंभीर थी। एक मरीज जहर खाकर भर्ती हुआ था, जबकि दूसरा मरीज कैंसर की बीमारी से काफी गंभीर बीमार था। उन्होंने कहा कि आग के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।