डेली संवाद, लैहरा। Punjab News: लैहरागागा क्षेत्र के स्कूलों में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने की श्रृंखला के तहत आज चौथे दिन पंजाब (Punjab) के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के अंतर्गत आठ सरकारी स्कूलों में लगभग 1.61 करोड़ रुपये के विकास कार्य विद्यार्थियों को समर्पित किए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समय का साथी बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी और पूरे जोश के साथ हर ज़रूरी कोशिश जारी रहेगी।
इस श्रृंखला के तहत कैबिनेट मंत्री ने सरकारी प्राइमरी स्कूल हरिगढ़ गहिलां में 10.25 लाख, सरकारी हाई स्कूल महां सिंह वाला में 35.17 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल महां सिंह वाला में 12.07 लाख, सरकारी हाई स्कूल भूलन में 38.86 लाख, सरकारी हाई स्कूल गुलाड़ी में 21.89 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुलाड़ी में 2.31 लाख, सरकारी प्राइमरी स्कूल ठसका में 10.19 लाख और सरकारी हाई स्कूल चट्ठा गोबिंदपुरा में 30.02 लाख रुपये के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने संबंधी कामों को लोकार्पित किया।
विरोधियों को यह हज़म नहीं हो रहा
इस मौके पर बरिंदर कुमार गोयल ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे अहम क्षेत्रों को पूरी तरह अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि आज जब आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार इन दोनों क्षेत्रों में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, तो विरोधियों को यह हज़म नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि विरोधी आरोप लगाते हैं कि उनकी सरकार शौचालयों का उद्घाटन कर रही है लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि हमारी बेटियों के लिए ये शौचालय बहुत ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि इन शौचालयों की अनुपस्थिति के कारण हमारी बेटियों को पहले खुले में या खेतों में जाना पड़ता था, जो बहुत शर्मनाक बात है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के साथ-साथ शिक्षकों के शिक्षण कौशल को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की सिखलाई योजनाएं अपनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अब शिक्षकों को हमारे देश की ही नहीं बल्कि विदेशों के आधुनिक और बेहतरीन संस्थानों में सिखलाई के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में अब सौर ऊर्जा पैदा करने के लिए सौर पैनल, स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार, मज़बूत चारदीवारी सहित हर ज़रूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।