Punjab News: स्कूली बच्चों को समय के अनुरूप सक्षम बनाने के लिए शिक्षा विभाग के बुनियादी ढांचे का विकास एक सराहनीय कदम

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Development of infrastructure of education department is a laudable step to enable school children to keep pace with the times

डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब/मलोट। Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में चलाई जा रही ‘शिक्षा क्रांति’ के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री पंजाब डॉ. बलजीत कौर द्वारा मलोट हलके के विभिन्न स्कूलों में आज विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। स्कूलों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा “पंजाब शिक्षा क्रांति” के तहत ये सभी कार्य करवाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

अपने दौरे के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया कि वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करके एक नया मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा कि लड़कियाँ किसी से कम नहीं हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सहायता से वे डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, पायलट आदि बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा उत्तम शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यदि बच्चे अपने अध्यापकों और माता-पिता की सलाह को ध्यानपूर्वक मानें तो वे अच्छे इंसान बन सकते हैं।

Development of infrastructure of education department is a laudable step to enable school children to keep pace with the times

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने सरकारी प्राइमरी स्कूल सोथा में 3 लाख रुपये, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोथा में 20 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल रुपाणा में 7.51 लाख रुपये, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं) रुपाणा में 21 लाख रुपये, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) रुपाणा में 22 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल (बालिकाएं) रुपाणा में 20.75 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री जशन बराड़, चेयरमैन मार्केट कमेटी मलोट, अश्विनी बांसल डी.एस.एम., श्री रमेश अर्नीवाला (कोऑर्डिनेटर, शिक्षा क्रांति मुक्तसर साहिब), हरविंदर सिंह खलारा (स्मार्ट स्कूल कोऑर्डिनेटर), जसविंदर पाल शर्मा (जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर), गगनदीप सिंह (ब्लॉक प्रधान), स्कूली बच्चे और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *