डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) काम चोर अफसरों और शिक्षकों के खिलाफ एक्शन में है। ऐसे में लुधियाना (Ludhiana) में जिला प्रशासन ने बूथ लेवल अफसर (BLO) के तौर पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले 5 प्राइमरी शिक्षकों को सस्पैंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ये कार्रवाई लुधियाना (Ludhiana) के डीसी के आदेश पर हुई है। एडीसी कम चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने यह आदेश जारी किए है। अगर शिक्षक अभी भी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे तो उन्हें बहाल कर दिया जाएगा।
स्कूल में शिक्षक नहीं
एक शिक्षक ने कहा कि स्कूल में पहले से ही 8 टीचरों की पोस्टें खाली है। यदि यह शिक्षक भी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे तो स्कूल कैसे चलेगा। इस आदेश के बाद अध्यापकों में रोष है।
12 अप्रैल को चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर रुपिंदर सिंह ने आदेश जारी कर शिक्षक उमा शर्मा, गुरविंदर कौर, जसप्रीत, सरबजीत कौर, हरदीप कौर , मनमिंदर कौर की ड्यूटी सरकारी प्राइमरी स्कूल सनेत से चुनाव कार्यालय में लगाई थी।
ड्यूटी ज्वाइन न करने पर एक्शन
इन टीचरों को 15 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन करना था लेकिन ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। जिस कारण अगली ही दिन उन्हें निलंबित करने के लिए कह दिया गया। सुनेत प्राइमरी स्कूल में 1050 बच्चें पढ़ते है। स्कूल में 23 शिक्षक तैनात हैं। यहां से 6 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिनमें से एक ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी।