डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में मौसम अचानक बदल गया है। कल शाम कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से पारा गिर गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों में धूल भरी आंधी और भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में बिजली गिरने, बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
तीन ट्रफ रेखाएँ मौसम को प्रभावित कर रही
मौसम विभाग ने तीन चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की रिपोर्ट जारी की है। पहला, पूर्वोत्तर राजस्थान पर, दूसरा, पूर्वी मध्य प्रदेश पर और तीसरा, असम पर। इसके साथ ही राजस्थान से तमिलनाडु, मध्य प्रदेश से बंगाल की खाड़ी और सिक्किम से ओडिशा तक तीन ट्रफ रेखाएँ आज के मौसम को प्रभावित कर रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इनके प्रभाव से पूर्वोत्तर में अगले पांच दिनों तक, छत्तीसगढ़ में 18 अप्रैल तक, बिहार, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बिहार और पश्चिम बंगाल में भी तेज आंधी और बारिश की संभावना है।