डेली संवाद, रोहतक। Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का रो रोकर बुरा हाल है। दरअसल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की 11 साल की बुली ब्रीड की डॉगी क्वीन ने दम तोड़ दिया। लंबे समय से लीवर और किडनी कमजोर होने के कारण डायलिसिस पर चल रही क्वीन की माैत पर सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू काफी भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इंटरनेट मीडिया पर भी भावुक पोस्ट डाली है। उनके पति वीर साहू का कहना है कि उनकी डॉगी क्वीन परिवार का सदस्य थी। 11 साल की क्वीन बुली ब्रीड से होने के बाद भी कभी हिसंक रूप में नहीं आई। इतना ही नहीं मेरे खलनायक गीत में भी क्वीन ने अच्छा रोल अदा किया और समझदारी से हर रोल को बखूबी निभाया।
लीवर और किडनी में दिक्कत
वीर साहू के मुताबिक शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ समेत कई तरह दिक्कतें आती थी, मगर कभी भी क्वीन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। सैंकड़ो की भीड़ में भी आराम से बैठी रही और अपना रोल निभाने पर ही फोकस किया। अब पिछले कई दिन से क्वीन को वायरल चल रहा। इस कारण लीवर और किडनी में दिक्कत आई।
वीर साहू बताते हैं कि क्वीन जानवर नहीं परिवार की शान थी। उसने हमारे बेटे पोरस को सहारा देकर चलना तक सिखाया और पीठ पर बैठाकर खूब घुमाती थी। पोरस की मां सपना चौधरी को तो वह सबसे अधिक प्यारी थी।