डेली संवाद, लुधियाना। Toll Plaza Free: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा फ्री होने जा रहा है। जिससे लोगों को काफी फायदा होने वाला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा 27 अप्रैल को दोपहर 12 से 3 बजे तक फ्री रहेगा। इस बात का ऐलान भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने किया है। दरअसल लुधियाना में राहो रोड बनाने का मुद्दा एक बार फिर उठ गया है।
सड़क को सिंगल लेन बनाया जाए
इसको लेकर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेता डीसी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि इस सड़क को सिंगल लेन बनाया जाए, जबकि इसे डबल लेन सड़क के रूप में पारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे 27 अप्रैल को लाडोवाल टोल प्लाजा को फ्री कर देंगे और दोपहर 12 से 3 बजे तक यह टोल प्लाजा फ्री रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नुकसान के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।