Asim Riaz: रुबीना से पंगा लेना आसिम को पड़ा भारी, सेट पर खड़ा हुआ बड़ा बवाल, बीच में रोकनी पड़ी शूटिंग

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Asim Riaz Insulted Rubina Dilaik on the Battelground Set

डेली संवाद, नई दिल्ली। Asim Riaz: खतरों के खिलाड़ी 14 के बाद अब आसिम रियाज को टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड (Battelground) से भी निकाला जा सकता है। कुछ समय पहले ही शो में उनका और रुबीना दिलैक का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रोडक्शन टीम को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम रियाज के बर्ताव के चलते उन्हें बैटलग्राउंड से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

हाल ही में आई इंडिया टुडे की रिपोर्ट ने शो से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि 16 अप्रैल को शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की बहस हुई थी। शुरुआत में तो ये एक नॉर्मल झगड़ा लग रहा था, लेकिन फिर लड़ाई काफी बढ़ गई।

रुबीना दिलैक को कहे अपशब्द

आसिम ने झगड़े के बीच रुबीना दिलैक को अपशब्द करे और उनका अपमान किया, जबकि रुबीना, आसिम और अभिषेक का झगड़ा सुलझाने के लिए आई थीं। झगड़ा बढ़ता गया और सभी गुस्से में अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए। इस झगड़े का असर शो के प्रोडक्शन में भी पड़ा। मेकर्स को शो की शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, आसिम ने गुस्से में मेकर्स से छोड़ने की जिद की। उन्हें समझाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। वहीं रुबीना ने इस झगड़े पर सिर्फ इतना कहा कि सब ठीक है। झगड़े की खबरों के बीच रुबीना ने सोशल मीडिया पर कुछ क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की हैं।

OTT

रोहित शेट्टी से झगड़ा करने पर KKK से निकाले गए

बताते चलें कि बीते साल आसिम रियाज ने खतरों के खिलाड़ी 14 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। आसिम शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक थे, लेकिन उन्हें बीच शो से ही निकाल दिया गया था। बता दें कि शो की शूटिंग रोमानिया में हुई थे।

एक स्टंट शो के बाद आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। जब शो के होस्ट आसिम को काबू करने पहुंचे तो वो रोहित से भी झगड़ पड़े। बुरा बर्ताव करने पर आसिम को शो से निकाल दिया गया था।

आसिम रियाज को बिग बॉस 13 से पहचान मिली थी। शो में उनका और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और झगड़ा काफी चर्चा में रहा था। शो सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था, जबकि आसिम रियाज रनर-अप रहे थे। इसके बाद वो कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में अब तहसीलदारों की नहीं चलेगी मनमानी! मान सरकार ने जारी किए सख्त आदेश Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में LDP प्लाट आवंटन में धांधली की आर्थिक अपराध शाखा ने शुर... Punjab News: पंजाब में एक बार फिर गैस लीक से मचा हड़कंप, 3 लोगों की मौत Punjab News: गर्मियों में ठंडी बीयर पीने वालों के लिए बड़ी खबर, होश उड़ा देगा ये मामला Weather Alert: बारिश से भारी तबाही, 14 लोगों की मौत और 16 घायल; रेड अलर्ट जारी Punjab News: अमृतसर में महिला के साथ गैंगरेप, दोस्त ने होटल में साथियों से करवाया रेप Mock Drill: कल देशभर में बजेंगे युद्ध के सायरन, कई शहरों में होगा ब्लैकआउट; देखें पूरी लिस्ट Fire In Municipal Corporation Building: नगर निगम दफ्तर में लगी भयानक आग, कर्मचारियों में मची अफरा-तफ... Jalandhar News: जालंधर में पंजाब नैशनल बैंक के बाहर चली गोलियां, सुरक्षा कर्मी घायल Canada News: कनाडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 पंजाबी युवकों को किया गिरफ्तार; जाने क्या है मामला