डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जिला तरनतारन के नौशहरा पन्नुआ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब नाके पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
दोनों के पैरों में लगीं तीन गोलियां
इस दौरान पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और इसी में दोनों के पैरों में तीन गोलियां लगीं। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों विदेश में रह रहे गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता और जैसल के आदेश पर काम कर रहे थे।
वहीं आरोपियों की पहचान बटाला निवासी महकप्रीत सिंह और तरनतारन जिले के मुरादपुर निवासी युवराज सिंह के रूप में हुई है। महकप्रीत सिंह हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में पुलिस के लिए वांटेड था।