डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों ने शहर के बिल्डर्स बंटी बाजवा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अवैध रूप से दुकाने बनाने का काम करने वाले बंटी बाजवा के खिलाफ एक्शन लेते हुए निगम टीम ने इसकी कई दुकानें सील कर दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
नगर निगम जालंधर (Jalandhar) के अफसरों ने बताया कि बंटी बाजवा की अवैध बनी दुकानों को पहले भी सील किया गया था। लेकिन बाजवा ने सील तोड़ कर दुकाने खोल ली थी, इसके बाद नगर निगम ने बंटी बाजवा की तीनों दुकानों फिर से सील कर दिया। निगम अफसर ने चेतावनी दी है कि अगर दोबारा सील तोड़ी तो बंटी बाजवा पर एफआईआर दर्ज होगी।

हरप्रीत कौर की टीम ने की कार्रवाई
नगर निगम की तेज तर्रार इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर और उनकी टीम ने रात में बड़ी कार्रवाई की। मिठापुर इलाके में डीलर्स बंटी बाजवा ने अवैध रूप से कई दुकानें बनाई है, जिसे नगर निगम ने नोटिस भेजा था। इसके बाद बाजवा की कई दुकानें सील की गई थी, लेकिन दुकानों को सील टूट गई, जिससे निगम टीम ने फिर कार्रवाई की।

इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश कुमार और उनकी टीम ने बताया कि बंटी बाजवा ने अवैध रूप से मिट्ठापुर रोड पर मुल्तानी प्रापर्टीज के सामने अवैध रूप से दुकाने बनाई थी, जिसे नोटिस भेजा गया और सील कर दिया गया। लेकिन इसकी सील टूट गई, जिससे इन दुकानों को फिर से सील की गई है।

मिट्ठापुर इलाके में बड़ी कार्रवाई
इसके अलावा सुदामा विहार एक्सटेंशन, गोल मार्केट में 7 दुकाने सील की गई हैं। इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने कहा है कि अवैध निर्माण के खिलाफ ये कार्ऱवाई जारी रहेगी। आपको बता दें कि मिट्ठापुर इलाके में बंटी बाजवा कई दुकानों और कोठियों को बनाने का काम करता है।

सूत्र बता रहे हैं कि इसमें से ज्यादा अवैध होती है, जिनका न तो कोई नक्शा पास होता है और न ही किसी तरह की कोई एनओसी होती है। जिस पर निगम अफसरों ने लोगों से अपील की है कि दुकान और मकान खरीदते समय नगर निगम से नक्शा और एनओसी जरूर चेक कर लें, किसी डीलर्स के बातों में मत फंसे।






