डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर है। जालंधर (Jalandhar) में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पर FIR दर्ज हुई है। उनके साथ 3 और भी लोग शामिल हैं। ईसाई समुदाय का आरोप है कि जाट (JAAT) फिल्म के एक सीन से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसको लेकर उन्होंने जालंधर (Jalandhar) में विरोध प्रदर्शन भी किया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
ईसाई समुदाय ने जाट फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठाई है। प्रदर्शन के बाद जालंधर के सदर थाने में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जाट फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
रणदीप ने ईसा मसीह का अनादर किया
रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले वह फिल्म के प्रमोशन के लिए रोहतक पहुंचे थे। ईसाई समुदाय की शिकायत के बाद सनी दओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने 15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था- कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में जाट फिल्म रिलीज हुई। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने हमारे ईसा मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया।
ईसा मसीह सो रहे हैं, उन्होंने मुझे भेजा है
रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर प्रभु ईसा मसीह की तरह खड़े थे और हमारे शब्द आमीन का अनादर किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म में यह भी कहा गया कि आपके प्रभु ईसा मसीह सो रहे हैं और उन्होंने मुझे भेजा है। ऐसे में जो लोग ईसा मसीह के विरोधी हैं, वे ऐसी फिल्में देखकर हमारे चर्चों पर हमला करेंगे।
इसे देखकर देश-विदेश में रहने वाले ईसाई समुदाय में गुस्सा है। ईसाई समुदाय के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को FIR दर्ज करने के लिए 2 दिन का टाइम दिया था। उन्होंने केस दर्ज न करने पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया था। अब 2 दिनों के अंदर गुरुवार को पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।