डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अब केवल ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को ही ट्रैक के अंदर जाने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अब केंद्र में एजेंटों के प्रवेश पर रोक लगाने की कवायद के तहत केवल उन्हीं आवेदकों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी जो लाइसेंस बनवाने आए हैं।
इस संबंध में आरटीओ ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र के बाहर एक कर्मचारी की टेबल लगा दी है और उक्त कर्मचारी प्रत्येक आवेदक का आवेदन नंबर, नाम व फोन नंबर रजिस्टर में दर्ज करेगा, जिसके बाद उसे केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा।
गैर-आवेदक को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं
आरटीओ के आदेशानुसार अब किसी भी एजेंट या गैर-आवेदक को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति का प्रवेश केंद्र के बाहर एक डेस्क पर एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और उसके आधार पर उसकी जांच की जाएगी और केंद्र में भेजा जाएगा।
इसके साथ ही सभी स्टाफ सदस्यों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मोबाइल फोन बंद रखने के निर्देश दिए गए है। बता दे कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) के अधीन ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर और पास के बस स्टैंड पर भ्रष्टाचार को लेकर सतर्कता विभाग द्वारा की गई छापेमारी के बाद ये फैसला लिया गया है।