डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के एक गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने की घटना सामने आ रही है जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मामला होशियारपुर के गढ़शंकर के गांव नूरपुर जट्टां का बताया जा रहा है यहां गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप के फटे हुए हिस्से पाए गए हैं।
गुरुद्वारा में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने बताया कि पिछले दिनों उक्त गुरुद्वारा साहिब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के बाद जब शाम को ग्रंथी जांच करने गए तो उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अंग फटे हुए मिले।
इसके बाद उन्होंने कमेटी अध्यक्ष और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी और फिर थाना माहिलपुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।