डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर आतंकवाद के विरुद्ध चल रही जंग में पंजाब पुलिस की मुस्तैद एवं निरंतर पैरवी के फलस्वरूप हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया, जो कि पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का अमेरिका आधारित मुख्य संचालक है और पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का निकट सहयोगी है, को सैक्रामेंटो, अमेरिका में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा, ‘अमेरिकी अथॉरिटियों के द्वारा हैपी पासिया को हिरासत में लेने की घोषणा करने से आज आईएसआई-समर्थित आतंकवादी नेटवर्क पर शिकंजा कसने में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया है।
कैलिफोर्निया में हैपी पासिया को गिरफ्तार किया
यह अमेरिका और भारत के बीच शानदार अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान का परिणाम है।’ उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर रूप से गुप्त जानकारी साझा की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और यू.एस. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने 17 अप्रैल, 2025 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैपी पासिया को गिरफ्तार किया।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर के गांव पासिया के रहने वाले हैपी पासिया ने आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ की थी। बाद में, हैपी पासिया पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त आईएसआई की सीधी अगुवाई में काम करने वाले पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का प्रमुख साथी बन गया।
ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली में उसकी अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि हैपी पासिया पंजाब में आईएसआई-समर्थित आतंकवादी मॉड्यूलों का प्रमुख हैंडलर था और 2023-2025 के बीच राज्य भर में सुनियोजित हत्याओं (टारगेट किलिंग), पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली आदि में उसकी अहम भूमिका रही है।
डीजीपी ने कहा, ‘हमारी जांच में सितंबर 2024 के बाद राज्य में हुई अधिकांश आतंकवादी वारदातों में हैपी पासिया की सीधी शमूलीयत पाई गई है।’ उल्लेखनीय है कि पासिया अमेरिका में बैठकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था और युवाओं को पैसे और नशे के बदले बहला-फुसला कर इन कार्रवाइयों को अंजाम देता था।
आतंकवादी मॉड्यूल को बारीकी से ट्रैक किया
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हैपी पासिया द्वारा शुरू किए गए सभी आतंकवादी मॉड्यूल को बारीकी से ट्रैक किया है और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि पासिया की गतिविधियों के बारे में एक व्यापक डोजियर केंद्रीय एजेंसियों को, जो आगे अमेरिकी अथॉरिटियों के साथ साझा किया गया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई। उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने कानून के अनुसार पासिया की भारत प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू करने हेतु केंद्रीय एजेंसियों के समक्ष मामला पहले ही उठाया है।’
डीजीपी गौरव यादव ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अपराधी कितना भी शातिर हो, लेकिन एक न एक दिन उसे कानून का सामना करना ही पड़ता है। उन्होंने दोहराया कि पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद और दृढ़ है।