Punjab News: पंजाब पुलिस की मुस्तैद एवं निरंतर पैरवी स्वरूप ISI-समर्थित BKI का गुर्गा हैपी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर आतंकवाद के विरुद्ध चल रही जंग में पंजाब पुलिस की मुस्तैद एवं निरंतर पैरवी के फलस्वरूप हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पासिया, जो कि पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का अमेरिका आधारित मुख्य संचालक है और पाकिस्तान-आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का निकट सहयोगी है, को सैक्रामेंटो, अमेरिका में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इसे एक बड़ी सफलता करार देते हुए कहा, ‘अमेरिकी अथॉरिटियों के द्वारा हैपी पासिया को हिरासत में लेने की घोषणा करने से आज आईएसआई-समर्थित आतंकवादी नेटवर्क पर शिकंजा कसने में एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया है।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

कैलिफोर्निया में हैपी पासिया को गिरफ्तार किया

यह अमेरिका और भारत के बीच शानदार अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सूचना के आदान-प्रदान का परिणाम है।’ उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर रूप से गुप्त जानकारी साझा की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और यू.एस. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने 17 अप्रैल, 2025 को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हैपी पासिया को गिरफ्तार किया।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर के गांव पासिया के रहने वाले हैपी पासिया ने आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया और उसके अमेरिका स्थित साथियों के साथ की थी। बाद में, हैपी पासिया पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त आईएसआई की सीधी अगुवाई में काम करने वाले पाकिस्तान आधारित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का प्रमुख साथी बन गया।

ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली में उसकी अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि हैपी पासिया पंजाब में आईएसआई-समर्थित आतंकवादी मॉड्यूलों का प्रमुख हैंडलर था और 2023-2025 के बीच राज्य भर में सुनियोजित हत्याओं (टारगेट किलिंग), पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड हमले और जबरन वसूली आदि में उसकी अहम भूमिका रही है।

डीजीपी ने कहा, ‘हमारी जांच में सितंबर 2024 के बाद राज्य में हुई अधिकांश आतंकवादी वारदातों में हैपी पासिया की सीधी शमूलीयत पाई गई है।’ उल्लेखनीय है कि पासिया अमेरिका में बैठकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था और युवाओं को पैसे और नशे के बदले बहला-फुसला कर इन कार्रवाइयों को अंजाम देता था।

आतंकवादी मॉड्यूल को बारीकी से ट्रैक किया

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने हैपी पासिया द्वारा शुरू किए गए सभी आतंकवादी मॉड्यूल को बारीकी से ट्रैक किया है और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि पासिया की गतिविधियों के बारे में एक व्यापक डोजियर केंद्रीय एजेंसियों को, जो आगे अमेरिकी अथॉरिटियों के साथ साझा किया गया था, जिससे उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई। उन्होंने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने कानून के अनुसार पासिया की भारत प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू करने हेतु केंद्रीय एजेंसियों के समक्ष मामला पहले ही उठाया है।’

डीजीपी गौरव यादव ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अपराधी कितना भी शातिर हो, लेकिन एक न एक दिन उसे कानून का सामना करना ही पड़ता है। उन्होंने दोहराया कि पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद और दृढ़ है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन Holiday News: पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह, ड्रोन हमले भी किए नाक... Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders Punjab News: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार Punjab Weather Update: पंजाब में दो दिन तक भारी बारिश, IMD ने तूफान और बिजली गिरने की दी चेतावनी