डेली संवाद, मुंबई। Sex Racket Busted: होटल में चले रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक 26 वर्षीय महिला दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई (Mumbai) शहर में काला चौकी पुलिस ने एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है, जो युवतियों को गुमराह कर उन्हें होटलों में भेजने का गंदा खेल चला रही थी।
चार युवतियों को दलाल के चंगुल से छुड़ाया
इस दौरान पुलिस ने चार युवतियों को महिला दलाल के चंगुल से सुरक्षित छुड़ाया है। दरअसल पुलिस सूचना मिली थी कि शहर के कुछ होटलों में युवतियों को अवैध गतिविधियों में जबरन शामिल किया जा रहा है।
व्हाट्सएप के ज़रिए ग्राहकों से की जाती थी डील
सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर जाल बिछाया और जैसे ही सौदा तय हुआ, 26 वर्षीय महिला दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि महिला दलाल व्हाट्सएप के ज़रिए ग्राहकों से डील करती थी।
ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक वह युवतियों को होटलों में भेजती थी। इस मामले में उसने एक युवती का सौदा 30 हजार रुपये में किया था। कुल चार युवतियों की डील लगभग 1.20 लाख रुपये में तय की गई थी।