डेली संवाद, अमेरिका। America News: अगर आप अमेरिका (America) जाना चाहते है या फिर अमेरिका जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल जब से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सत्ता संभाली है तब से नियमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अगर अब आपके पासपोर्ट (Passport) में गाजा पट्टी का नाम लिखा होगा तो आपको अमेरिका का वीजा मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। गाजा पट्टी का दौरा करने वाले किसी भी विदेशी नागरिक को लेकर नया कानून लागू किया है।
इस नए नियम के मुताबिक 1 जनवरी 2017 के बाद गाजा पट्टी का दौरा करने वाले विदेशी नागरिक की वीजा आवेदन के दौरान सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाएगी। यह फैसला अमेरिकी विदेश विभाग ने सचिव मार्को रुबियो के निर्देशन में लिया गया है।
इसमें छात्र वीजा (Student Visa), पर्यटक वीजा डिप्लोमैटिक विज़िट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) के कर्मचारी और स्वयंसेवक, जिन्होंने गाजा में काम किया है। ये लोग नीति के दायरे में आएंगे। नई नीति का प्राथमिक उद्देश्य गाजा से लौटे लोगों की संभावित सुरक्षा जोखिमों की पहचान करना है।
अगर किसी व्यक्ति के सोशल मीडिया या डिजिटल गतिविधियों में ऐसा कोई कंटेंट पाया जाता है, जिसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जाए तो उसका वीजा आवेदन इंटर-एजेंसी समीक्षा के लिए भेजा जाएगा। मामले पर सचिव मार्को रुबियो ने कहा कि हम 2025 की शुरुआत से अब तक ऐसे 300 से अधिक वीजा रद्द कर चुके हैं, जिनमें कई छात्र वीजा भी शामिल हैं।