डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में स्टूडेंट वीजा (Study Visa) पर गए भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीते दिनों से कई छात्रों का वीजा रद्द (Visa Cancel) किया जा रहा है जिससे छात्रों पर खतरा मंडराने लग पड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अमेरिका में भारतीय छात्र इस समय खौफ के साय में जी रहे है अमेरिकी इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल में ही 327 छात्रों का वीजा रद्द कर दिया गया है या फिर उनके SEVIS रिकॉर्ड खत्म कर दिए है। जिसमे करीब 50 प्रतिशत भारतीय छात्र है।
AILA ने बताया कि इनमें 14% छात्र चीन से हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों के छात्र भी इस कार्रवाई की चपेट में आए हैं। दरअसल इसका सबसे ज्यादा असर OPT पर रहने वाले छात्रों पर पड़ा है।
जाने क्या है OPT
ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) एक सुविधा है, जो छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक काम करने की अनुमति देती है। सामान्य तौर पर यह 12 महीने की होती है, लेकिन STEM (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग, गणित) वाले छात्रों के लिए इसे 24 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।