डेली संवाद, मोहाली। Crime News: पंजाब (Punjab) में लड़कियों के साथ लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने साथ गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की का आरोप है कि 14 साल की उम्र से लगातार चार वर्षों तक उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार और सामूहिक बलात्कार किया गया है। जब यह मामला तब प्रकाश में आया जब बलात्कार के आरोपी एक डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत की कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।
कॉल कर 5 लाख रुपए की मांग
डॉक्टर गुरचरण सिंह ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बच्ची रेप का केस दर्ज करवा देगी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस को सच्चाई पता चली कि नाबालिग के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।
पुलिस ने सेक्टर 19 के दंत चिकित्सक गुरचरण सिंह और मुल्लापुर के कपड़ा व्यापारी कस्तूरी लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और सामूहिक बलात्कार की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, लड़की के साथ मुल्लापुर गरीबदास स्थित उसके घर और एक होटल में बलात्कार किया गया। थाना 19 पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।