डेली संवाद, नई दिल्ली। House Collapses: दिल्ली (Delhi) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमे चार लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं मलबे में कई लोग फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं। दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है।प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि ढही इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था।
करीब 100 लोग बचाव कार्य में लगे
एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, प्रशासन और पुलिस के करीब 100 लोग बचाव कार्य में लगे हैं। करीब 150 लोग स्थानीय हैं। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने कहा कि हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली।
हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, दिल्ली अग्निशमन सेवा लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है। दरअसल बीते दिन मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला था जिसके कारण हादसा हुआ।