डेली संवाद, नई दिल्ली। Mobile Recharge Hike: भारत के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौजूदा रिचार्ज प्लान से आपकी जेब पहले से ही ढीली हो रही थी, लेकिन अब यह और भी ढीली होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां (Telecom Companies) जल्द ही अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने की तैयारी कर रही हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) इस साल के अंत तक एक बार फिर टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं। 2025 के अंत तक प्रीपेड और पोस्टपेड योजनाओं में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
पोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां नवंबर-दिसंबर 2025 के आसपास अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। भारतीय टेलीकॉम कंपनियां दिसंबर 2025 तक टैरिफ में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। पिछले छह साल में यह चौथी बार होगा जब मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी होगी।