डेली संवाद, जगराओं। Power Cut: पंजाब में रोजाना अलग-अलग शहरों में बिजली कट (Electricity) लग रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के जगराओं (Jagraon) क्षेत्र में कल बिजली कट लगने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बताया जा रहा है कि 220 के.वी. एस/एस जगराओं से चलने वाले 11 के.वी. फीडर के सिटी फीडर 3 की बिजली सप्लाई 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
ये इलाके प्रभावित
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी के एस.डी.ओ. गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि तारों की तत्काल मरम्मत के कारण जगराओं के मोहल्ला हरगोबिंदपुरा, विजय नगर, कमल चौक, कुक्कड़ चौक, ईशर हलवाई चौक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।