डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन से शादी हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह शादी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में हुई। इस शादी में केवल पारिवारिक सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था। पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर मान भी इस शादी में शामिल हुए।
गुरप्रीत कौर मान ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी में मान साहब के साथ शामिल हुए… जोड़े को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं… शादी की कुछ खास तस्वीरें…’