डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Holiday in Punjab) में सरकार ने सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। सरकार के आदेश के बाद आगामी 29 अप्रैल दिन मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब सरकार (Punjab Government) के आदेश के मुताबिक इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में 29 अप्रैल भी शामिल है।
भगवान परशुराम का प्राकट्य काल
भगवान विष्णु दशावतारों में से एक भगवान परशुराम भी हैं। जिनका जन्मोत्सव वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। दस मई को शुक्त पक्ष की तृतीया तिथि है। महर्षि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र परशुराम जी भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे।
इस तिथि को प्रदोष व्यापिनी रूप में ग्रहण करना चाहिए, क्योंकि भगवान परशुराम का प्राकट्य काल प्रदोष काल ही है। परशुराम भगवान को लेकर एक मान्यता ये भी है कि वे आठ चिरंजीवी पुरुषों में से एक हैं जो आज भी धरती पर विद्यमान हैं।