डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: SHO Transfers in Jalandhar Police – जालंधर (Jalandhar) की पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur, IPS) ने पुलिस थाने के प्रभारियों में फेरबदल किया है। इसमें 8 पुलिस थानों के प्रभारियों का तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 8 थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसमें महिला पुलिस थाने की SHO मोनिका अरोड़ा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जबकि रविंदर कुमार को फिर से नई बारादरी पुलिस थाने में तैनात किया गया है।
पढ़ें ट्रांसफर लेटर
पुलिस थाना रामामंडी के एसएचओ परमिंदर सिंह को बस्ती बावा खेल में भेजा गया है। जबकि एसआई मनजिंदर सिंह को रामामंडी पुलिस थाने का SHO लगाया गया है। कमलजीत सिंह को थाना-8 में SHO लगाया गया है।