Punjab News: “आप” सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए की मेगा एक्शन योजना का ऐलान

Mansi Jaiswal
3 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य में पराली जलाने की समस्या को पूरी तरह से रोकने के लिए पंजाब सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर फसली अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनें उपलब्ध कराने और पराली के उचित प्रबंधन के लिए अन्य रणनीतियाँ लागू करने हेतु 500 करोड़ रुपए की एक्शन योजना तैयार की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

आज यहाँ इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां (Gurmeet Singh Khudian) ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फसली अवशेष प्रबंधन (CRM) मशीनों की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उन्होंने बताया कि ये आवेदन 22 अप्रैल से 12 मई, 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर जमा कराए जा सकते हैं।

Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries
Gurmeet Singh Khudian, Minister of Animal Husbandry, Dairy Development and Fisheries

80% सब्सिडी दी

किसानों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा CRM मशीनों की खरीद पर व्यक्तिगत किसानों को 50% सब्सिडी और किसान समूहों, सहकारी सभाओं तथा ग्राम पंचायतों को 80% सब्सिडी दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को CRM मशीनों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें पराली प्रबंधन मशीनरी के उपयोग के लिए अधिकाधिक प्रोत्साहित करते हुए सभी के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को सुनिश्चित करना है।

Stubble Burning
Stubble Burning

यह सब्सिडी CRM मशीनों पर उपलब्ध होगी

कृषि मंत्री ने कहा कि यह सब्सिडी CRM मशीनों पर उपलब्ध होगी, जिनमें सुपर एस.एम.एस., हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, सरफेस सीडर, स्मार्ट सीडर, ज़ीरो टिल ड्रिल, बेलर, रेक, श्रब मास्टर/रोटरी स्लैशर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर/श्रेडर/मल्चर, क्रॉप रीपर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ शामिल हैं। कृषि विभाग के प्रबंधकीय सचिव डॉ. बसंत गर्ग ने बताया कि पंजाब ने फसली अवशेष प्रबंधन में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत किसानों, सहकारी सभाओं और पंचायतों को सब्सिडी पर 17,600 CRM मशीनें उपलब्ध कराने के अलावा किसानों की सुविधा के लिए 1,331 कस्टम हायरिंग सेंटर (सी.एच.सी.) भी स्थापित किए गए थे। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप पिछले सीज़न के दौरान पराली जलाने के मामलों में वर्ष 2023 की तुलना में 70% की कमी दर्ज की गई, जो वर्ष 2023 में रिपोर्ट हुए 36,663 मामलों से घटकर पिछले साल केवल 10,909 रह गए।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders Punjab News: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार Punjab Weather Update: पंजाब में दो दिन तक भारी बारिश, IMD ने तूफान और बिजली गिरने की दी चेतावनी Punjab News: पंजाब के खेतों में गिरी पाकिस्तानी मिसाइलें, आर्मी ने की जब्त Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा एक्शन में, अफसरों को 48 ... Punjab News: सीएम ने पुंछ सेक्टर के गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले में चार लोगों की मौत पर दुख किया व्... Punjab-Haryana Water Dispute: हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में गरमाई सियासत, सीएम भगवंत मान नंगल र... Petrol-Diesel Price: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, करें चेक Operation Sindoor Live: पंजाब में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद, डॉक्टरों को 24 घंटे तैना... Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, 2 घायल; सभी गंगोत्री यात्रा पर थे