Canada News: कनाडा में अब आसानी से मिलेगा PR, करनी पड़ेगी ये जॉब

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada News: साल दर साल अपने सुनहरे भविष्य के लिए नो जवान विदेश जा रहे। वहां पर परमानेंट रेजिडेंसी (PR) पाने की कोशिश में लगे होते है पर विदेश में PR पाना बेहद मुश्किल होता है। दरअसल, कनाडा में काम करने वाले वर्कर्स को सरकार परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराती है। हर साल लाखों वर्कर्स को कनाडा (Canada) में स्थायी रूप से बसने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

कनाडा (Canada) में भारतीयों समेत विदेशी वर्कर्स को एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम के जरिए PR दिया जाता है। इसके तहत तीन मुख्य प्रोग्राम आते हैं, जिसमें ‘फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम’, ‘कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास’ और ‘फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम’। एक्सप्रेस एंट्री के तहत कुछ खास स्किल वाले लोगों को देश में बसाया जाता है।

इन आधारों पर मिलता PR

एक्सप्रेस एंट्री के तहत PR देने के लिए कई तरह की नौकरियों को ध्यान में रखा जाता है। सबसे ज्यादा STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) कैटेगरी पर फोकस होता है, क्योंकि ये अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं।

बहुत से भारतीय और विदेशी वर्कर STEM फील्ड में काम करते हैं और PR के लिए योग्य होते हैं। एक्सप्रेस एंट्री में PR देने के लिए CRS प्वाइंट्स का इस्तेमाल होता है, जो किसी आवेदक की उम्र, उसकी जॉब, डिग्री आदि के आधार पर मिलते हैं।

Jobs In Canada
Jobs In Canada

STEM कैटेगरी में कौन-कौन सी नौकरियां शामिल?

हाल ही में कनाडाई सरकार ने STEM कैटेगरी से कई सारी नौकरियों को बाहर किया है और कुछ को शामिल किया है। कुल मिलाकर अभी STEM कैटेगरी में 11 तरह की जॉब्स शामिल हैं, जिन्हें करने वाले लोगों के लिए PR पाना बेहद आसान रहने वाला है। नीचे STEM कैटेगरी की जॉब्स की डिटेल दी गई है:

  • आर्किटेक्चर और साइंस मैनेजर्स
  • सिविल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन
  • सिविल इंजीनियर्स
  • साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स
  • जियोलॉजिकल इंजीनियर्स
  • इंडस्ट्रियल एंड मैन्युफेक्चरिंग इंजीनियर्स
  • इंश्योरेंस एजेंट्स और ब्रोकर्स
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन
  • मैकेनिकल इंजीनियर्स
Canada News
Canada News

स्थायी रूप से बसना बेहद आसान हो जाएगा

इस कैटेगरी में PR के लिए योग्य तभी माना जाएगा, जब आपके पास कम से कम छह महीने का फुल-टाइम वर्क एक्सपीरियंस हो। इतना ही नहीं, बल्कि आपको कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास, फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम और फेडरल स्किल्ड ट्रेड्स प्रोग्राम के लिए भी योग्य होना होगा।

अब आप इन सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो फिर आपके लिए कनाडा में स्थायी रूप से बसना बेहद आसान हो जाएगा। हालांकि, PR की अन्य शर्तों का भी ख्याल रखना होगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: सीमा पार से चलाए जा रहे नारको नेटवर्क का पर्दाफाश; हेरोइन, पिस्तौलों समेत 3 व्यक्ति काब... Punjab News: मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले में लोगों की मौत पर दुख किया व्यक्त Punjab News: मुख्यमंत्री ने पटियाला में हुए सड़क हादसे में स्कूली विद्यार्थियों की मौत पर दुख किया व... Jalandhar News: जालंधर वासियों में खुशी की लहर, बनने जा रहा गुरुनानकपुरा फ्लाई ओवर Jalandhar News: भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व- विधायक रमन अरोड़ा Operation Sindoor: भारतीय सेना की वीरता पर पूरे देश को गर्व है- मोहिंदर भगत Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान की उपस्थिति में PPSC चेयरमैन को दिलाई शपथ Punjab News: डिप्टी कमिशनर ने वोटर सूची से असंतुष्ट व्यक्तियों को अपील दायर करने के लिए 15 दिन का दि... Jalandhar News: डिप्स स्कूल उगी में आज निवेशक संबंध दिवस कार्यक्रम का आयोजन Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से देश में खुशी का माहौल, पीएम मोदी ने जो कहा वह कर दिख...