डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोमवार यानी 21 अप्रैल को सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली। पिछले सप्ताह शुक्रवार की तुलना में सोना सस्ता हुआ है। देश के ज्यादातर राज्यों में सोने का भाव 97,700 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं चांदी का भाव 11,900 रुपए है। सोमवार यानी 21 अप्रैल 2025 को चांदी का भाव 19,900 रुपए रहा। चांदी की कीमतें पिछले शुक्रवार के आसपास ही कारोबार कर रही हैं। 21 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 89,590 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,440 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले शुक्रवार की तुलना में सोने की कीमत में थोड़ा सुधार हुआ है। पिछले हफ्ते दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,730 रुपये थी। बता दे कि भारत में सोने की कीमत में विभिन्न कारकों के कारण उतार-चढ़ाव जारी है।






