डेली संवाद, छत्तीसगढ़। IED Blast: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में IED ब्लास्ट हुआ है जिसके कारण एक जवान शहीद हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। 19वीं बटालियन सीएएफ के जवान मनोज पुजारी (26) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे।
ड्यूटी के दौरान उनका पैर नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED पर आ गया। घटना तोयनार थाना क्षेत्र के मोरमेड जंगल में हुई, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद सुरक्षाबलों का क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है।