Landslide: जोजिला दर्रे के पास लैंडस्लाइड, भारी भूस्खलन से रास्ते बंद, पर्यटक फंसे

Daily Samvad
3 Min Read
Land Slide in Jammu Kashmir

डेली संवाद, श्रीनगर। Landslide in Jammu and Kashmir: जम्मू श्रीनगर राजमार्ग (Jammu Srinagar Highway) पर रामबन (Ramban) क्षेत्र पर हुए भारी भूस्खलन (Landslide) से हुए तबाही का सही अंदजा अभी लगाया ही जा रहा है कि एक और जगह लैंड स्लाइड की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट भी एक भारी भूस्खलन (Landslide) हो गया है। जानकारी के अनुसार यह भूस्खलन सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जोजिला पास के इंडिया गेट के निकट हुआ है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जानकारी के अनुसार जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट रास्ता बंद होने के चलते मार्ग सुनसान था जिसके चलते इस घटना में कोई जानी या माली नुकसान नही हुआ। एसएचओ सोनमर्ग (Sonamarg) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में उक्त मार्ग के प्रभावित हिस्से की मरम्मत का काम शुरू किया गया है।

zojila pass News
zojila pass News

यातायात बहाल करने में जुटे कर्मचारी

उन्होंने कहा कि जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट रुक रुक कर हो रही बर्फ व बारिश के चलते मरम्मत के काम में बाधा आती रही लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारी मार्ग को साफ कर इसे यातायात बहाल करने के कामों में लगातार जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम में बेहतरी आने के साथ ही मार्ग के प्रभावित हिस्से की मरम्मत के काम में तेजी लाई जाएगी और इसे यातायात योग्य बनाने के साथ ही इस पर यातायात बहाल किया जाएगा।

zojila pass News
zojila pass News

एहतियातन बंद किए गए थे ये रास्ते

सनद रहे कि ताजा बर्फबारी के चलते घाटी के अन्य मार्गों (जिनमें मुगल रोड़, बांडीपुर- गुरेज, कुपवाड़ा- करनाह तथा अन्य लिंक रोड़ शामिल है) को प्रशासन ने एहतियातन बंद किया था। इसमें श्रीनगर-लेह रोड़ भी शामिल हैं।

घाटी में बीते तीन दिनों से मौसम के मिजाज तीखे बने हुए हैं और इस बीच जोजिला पास समेत घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर और पठानकोट में ड्रोन मिसाइल से हमला, कई धमाके, 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज ... Punjab News: पंजाब सरकार ने जारी किया इमरजैंसी नंबर, आपात स्थिति में मदद के लिए इन नंबरों पर कर सकते... Film on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की दौड़ शुरू, 15 स्टूडियो ने पंजीकरण के लि... Punjab News: विदेश-आधारित तस्कर के दो गुर्गे हेरोइन और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार Punjab News: विदेशी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी गिरफ्तार, पिस्तौलें बरामद Holiday News: अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन