डेली संवाद, श्रीनगर। Landslide in Jammu and Kashmir: जम्मू श्रीनगर राजमार्ग (Jammu Srinagar Highway) पर रामबन (Ramban) क्षेत्र पर हुए भारी भूस्खलन (Landslide) से हुए तबाही का सही अंदजा अभी लगाया ही जा रहा है कि एक और जगह लैंड स्लाइड की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट भी एक भारी भूस्खलन (Landslide) हो गया है। जानकारी के अनुसार यह भूस्खलन सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जोजिला पास के इंडिया गेट के निकट हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के अनुसार जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट रास्ता बंद होने के चलते मार्ग सुनसान था जिसके चलते इस घटना में कोई जानी या माली नुकसान नही हुआ। एसएचओ सोनमर्ग (Sonamarg) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में उक्त मार्ग के प्रभावित हिस्से की मरम्मत का काम शुरू किया गया है।
यातायात बहाल करने में जुटे कर्मचारी
उन्होंने कहा कि जोजिला पास (Zojila Pass) के निकट रुक रुक कर हो रही बर्फ व बारिश के चलते मरम्मत के काम में बाधा आती रही लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारी मार्ग को साफ कर इसे यातायात बहाल करने के कामों में लगातार जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम में बेहतरी आने के साथ ही मार्ग के प्रभावित हिस्से की मरम्मत के काम में तेजी लाई जाएगी और इसे यातायात योग्य बनाने के साथ ही इस पर यातायात बहाल किया जाएगा।
एहतियातन बंद किए गए थे ये रास्ते
सनद रहे कि ताजा बर्फबारी के चलते घाटी के अन्य मार्गों (जिनमें मुगल रोड़, बांडीपुर- गुरेज, कुपवाड़ा- करनाह तथा अन्य लिंक रोड़ शामिल है) को प्रशासन ने एहतियातन बंद किया था। इसमें श्रीनगर-लेह रोड़ भी शामिल हैं।
घाटी में बीते तीन दिनों से मौसम के मिजाज तीखे बने हुए हैं और इस बीच जोजिला पास समेत घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है।