डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब बोर्ड (PSEB) ने 8वीं की रि-अपीयर की परीक्षा का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की ओर से घोषित 8वीं कक्षा के परिणाम में जिन विद्यार्थियों को रि-अपीयर है, उनकी परीक्षा जून में ली जाएगी। परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भरा जाएगा।
परीक्षा पास करने का एक मौका
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने का एक मौका दिया जाएगा। जो विद्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे, उनका परिणाम नॉन प्रमोट घोषित किया जाएगा। उन्हें दोबारा 8वीं कक्षा की परीक्षा देनी होगी।
PSEB की तरफ से दाखिला फीस 1050 रुपए तय की गई है, जबकि सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लेने के लिए 200 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। पांच मई तक बिना लेट फीस के दाखिला फॉर्म भरने होंगे। इसके बाद 12 मई तक 500 रुपए लेट फीस व 15 मई तक 1500 रुपए लेट फीस तय की गई है।