Punjab News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सरपंच हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के मद्देनजर चल रही मुहिम के दौरान बड़ी सफलता के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने तरन तारन पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सरपंच बचित्र सिंह उर्फ बिक्कर के कत्ल के घिनौने केस में शामिल मुख्य मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह जानकारी पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखबीर सिंह उर्फ सुख निवासी बरवाला, तरनतारन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर, 2024 को तरन तारन के गांव नौशेहरा पन्नुआं में दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सरपंच बचित्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गिरफ्तार व्यक्ति एक जूरायम-पेशा मुजरिम

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति सुखबीर सिंह एक जूरायम-पेशा मुजरिम है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के केसों और लूट-पाट की वारदातों से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे कहा कि उसके साथियों की पहचान करने और उसकी आपराधिक गतिविधियों की और बारीकी से जांच की जा रही है।

इस संबंध में और विवरण साझा करते हुए, अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि ए.आई.जी. संदीप गोयल की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों और एसएसपी अभिमन्यु राणा के नेतृत्व में तरनतारन पुलिस की टीमों जो उक्त आरोपी का पीछा कर रही थीं, ने खुफिया जानकारी पर आरोपी को तरनतारन के पहुविंड क्षेत्र से काबू कर लिया।

आरोपी ने सरपंच के कत्ल की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई

ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए, एआईजी संदीप गोयल ने कहा कि एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस की पुलिस टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए, आरोपी व्यक्ति का पीछा किया और गांव पहुविंड में गुरुद्वारा साहिब के पास से उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीमों ने उसका काला हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सुखबीर ने सरपंच बचित्र सिंह के कत्ल की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी।

रेकी करने में भी आरोपी का हाथ

उन्होंने कहा कि पीड़ित सरपंच की रेकी करने में भी आरोपी का हाथ था। एसएसपी ने कहा कि मुलजिम सुखबीर सिंह की गिरफ्तारी के साथ, तरनतारन पुलिस ने इस मामले में नामजद कुल आठ मुलजिमों में से सात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा कि और जांच जारी है और पुलिस टीमें अपराध में शामिल आठवें मुलजिम को दबोचने के लिए तलाश कर रही हैं।

 

 

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: पंजाब के जालंधर और पठानकोट में ड्रोन मिसाइल से हमला, कई धमाके, 3 दिन तक स्कूल-कॉलेज ... Punjab News: पंजाब सरकार ने जारी किया इमरजैंसी नंबर, आपात स्थिति में मदद के लिए इन नंबरों पर कर सकते... Film on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की दौड़ शुरू, 15 स्टूडियो ने पंजीकरण के लि... Punjab News: विदेश-आधारित तस्कर के दो गुर्गे हेरोइन और ड्रग मनी सहित गिरफ्तार Punjab News: विदेशी गैंगस्टर सोनू खत्री का मुख्य साथी गिरफ्तार, पिस्तौलें बरामद Holiday News: अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन