डेली संवाद, दिल्ली/जालंधर। Punjab News: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली (Delhi) में भाजपा (BJP) की ट्रिपल सरकार का रास्ता साफ कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) में पराजय को भांपते हुए ही ‘आप’ ने मेयर चुनाव (Mayor Election) नहीं लड़ने का फैसला किया है। जिससे यह साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पतन शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी की राजनीति के अंत की शुरुआत है। आम आदमी पार्टी आज पूरी तरह भ्रष्ट पार्टी में बदल चुकी है। श्री रिंकू ने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि राजनीति केवल ढिंढोरा पीटकर और दुष्प्रचार करके की जा सकती है लेकिन मेयर चुनाव से भागना आप के अंत की शुरुआत है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता।
केजरीवाल का पतन
सुशील रिंकू ने कहा कि केजरीवाल के पतन का सबसे बड़ा सबक यह है कि कथनी और करनी में भारी अंतर से जनमानस में राजनीति के प्रति शक पैदा होता है। जब दूसरों पर आरोप लगाने वाले और खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल शीशमहल, शराब घोटाले में घिरे तो ‘मेरी कमीज तुमसे ज्यादा सफेद है’, की उनकी पूरी राजनीति ढह गई। मेयर चुनाव से भागना इसी बात का प्रमाण है।
आम आदमी पार्टी का ग्राफ पूरी तरह गिर चुका
श्री रिंकू ने कहा कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ पूरी तरह गिर चुका है और आने वाला समय भाजपा का है। लोगों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी जाति, धर्म, पार्टियों और नेताओं को नकारते हुए आम आदमी पार्टी के 92 विधायकों को जितवाया था, लेकिन आप सरकार लोगों की अकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। पंजाब की मौजूदा आप सरकार से लोग निराश और दुखी हैं। उन्होंने कहा कि 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और भाजपा पंजाब में सरकार बनाएगी।