डेली संवाद, नूरपुरबेदी। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कल बिजली का लंबा कट लगने जा रहा है जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल कल पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत आते टिब्बा टप्परियां फीडर की बिजली आपूर्ति आवश्यक मुरम्मत के लिए 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इन इलाकों में रहेगी बंद
मिली जानकारी के मुताबिक टिब्बा टप्परियां फीडर के अधीन आने वाले इलाके जैसे कि अबियाना, नंगल, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, हरिपुर फूलड़े, खटाना, टिब्बा टप्परियां व खड्ड राजगिरी आदि गांवों की कृषि मोटरों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।