डेली संवाद, मुंबई। Rubina Dilaik: टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड (Battel Ground) के सेट पर कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक और आसिम रियाज (Asim Riaz) का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़े से शो की शूटिंग रोकी गई और रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को शो से निकाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी बीच आसिम रियाज के फैंस द्वारा रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। धमकी देने वाले एक शख्स ने ये तक कहा है कि लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) आसिम के साथ है।
पति को धमकियां मिलने पर भड़कीं रुबीना
रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनव को मिल रहीं धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। एक मैसेज में लिखा गया है, मैं लॉरेंस का बंदा हूं। तेरा एड्रेस पता है मुझे, आ जाऊं क्या घर गोली मारने के लिए। जैसे सलमान खान के घर में गोली मारा था, वैसे ही तेरे घर पर आकर मारूंगा।
ये भी पता है तू कितने बजे काम पर जाता है। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है। स्क्रीनशॉट शेयर कर रुबीना ने लिखा है, मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। इसके अलावा भी रुबीना ने धमकियां मिलने के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
अभिनव शुक्ला ने भी धमकियों का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की शो में आपसी रजामंदी नहीं थी?
क्या है पूरा मामला?
16 अप्रैल को रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक का झगड़ा हुआ था। रुबीना दिलैक बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आसिम उनसे भी उलझ गए। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर पर्सनल कमेंट किए, जिससे झगड़ा काफी बढ़ गया। सेट का माहौल बिगड़ने पर मेकर्स को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। झगड़े के बाद सभी सेट छोड़कर अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए।
सूत्रों के अनुसार, आसिम ने गुस्से में मेकर्स से शो छोड़ने की जिद की। उन्हें समझाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वो नहीं माने। रिपोर्ट्स की मानें तो अब भी मेकर्स चाहते हैं कि आसिम शो से जुड़े रहें। हालांकि आसिम की पोस्ट से साफ है कि वो शो में नजर नहीं आएंगे।