Rubina Dilaik: आसिम से झगड़े के बाद रुबीना के पति को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंग का नाम आया सामने

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Rubina Dilaik And Abhinav Shukla

डेली संवाद, मुंबई। Rubina Dilaik: टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड (Battel Ground) के सेट पर कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक और आसिम रियाज (Asim Riaz) का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़े से शो की शूटिंग रोकी गई और रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को शो से निकाल दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसी बीच आसिम रियाज के फैंस द्वारा रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। धमकी देने वाले एक शख्स ने ये तक कहा है कि लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) आसिम के साथ है।

Rubina Dilaik Husband Abhinav Shukla received death threats
Rubina Dilaik Husband Abhinav Shukla received death threats

पति को धमकियां मिलने पर भड़कीं रुबीना

रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनव को मिल रहीं धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। एक मैसेज में लिखा गया है, मैं लॉरेंस का बंदा हूं। तेरा एड्रेस पता है मुझे, आ जाऊं क्या घर गोली मारने के लिए। जैसे सलमान खान के घर में गोली मारा था, वैसे ही तेरे घर पर आकर मारूंगा।

ये भी पता है तू कितने बजे काम पर जाता है। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है। स्क्रीनशॉट शेयर कर रुबीना ने लिखा है, मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। इसके अलावा भी रुबीना ने धमकियां मिलने के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

Abhinav Shukla received death threats
Abhinav Shukla received death threats

अभिनव शुक्ला ने भी धमकियों का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की शो में आपसी रजामंदी नहीं थी?

Asim Riaz Insulted Rubina Dilaik on the Battelground Set
Asim Riaz Insulted Rubina Dilaik on the Battelground Set

क्या है पूरा मामला?

16 अप्रैल को रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक का झगड़ा हुआ था। रुबीना दिलैक बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो आसिम उनसे भी उलझ गए। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर पर्सनल कमेंट किए, जिससे झगड़ा काफी बढ़ गया। सेट का माहौल बिगड़ने पर मेकर्स को शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी थी। झगड़े के बाद सभी सेट छोड़कर अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए।

सूत्रों के अनुसार, आसिम ने गुस्से में मेकर्स से शो छोड़ने की जिद की। उन्हें समझाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वो नहीं माने। रिपोर्ट्स की मानें तो अब भी मेकर्स चाहते हैं कि आसिम शो से जुड़े रहें। हालांकि आसिम की पोस्ट से साफ है कि वो शो में नजर नहीं आएंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: अमृतसर के बाद अब इस जिले के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया 'वर्ल्ड रेड क्रॉस डे' St Soldier News: सेंट सोल्जर की स्कूल शाखाओं ने मनाया रवींद्रनाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव Operation Sindoor: जालंधर समेत पंजाब के इन जिलों में हमले की कोशिश, सेना ने साजिश को किया नाकाम UP News: महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में शैक्षिक गोष्ठी का किया गया आयोजन Holiday News: पंजाब के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां, अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह, ड्रोन हमले भी किए नाक... Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders Punjab News: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार